Corona virus cases in India are creating new records every day, due to which people are in awe. Meanwhile, Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan has given relief to the people with one of his statements. Dr. Harsh Vardhan has advised people not to be afraid. He once again reiterated his point that there has not been a community spread of Corona in the country. The Union Health Minister said that India has come third in the list of most affected countries in the case of corona cases. But there is nothing to be worried about it… He said that in terms of population, India Corona is not spread that much
भारत में कोरोना वायरस के केस रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, जिससे लोगों में खौफ है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ़ हर्षवर्धन ने अपने एक बयान से लोगों को राहत दी है।डॉ हर्षवर्धन ने लोगों को भयभीत ना होने की सलाह दी है। उन्होंने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि देश में कोरोना का कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना केसों के मामले में भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है।लेकिन इस पर चिंतित होने वाली कोई बात नहीं …उन्होंने कहा कि जनसंख्या के लिहाज से देखा जाए तो भारत में कोरोना उतना नहीं फैला है
#Coronavirus #HarshVardhan