The deadly havoc of the Corona epidemic continues. The number of corona cases in India has crossed 12 lakh. At the same time, this epidemic has destroyed the country’s economy. Former RBI Governor Raghuram Rajan has said about the impact of the Corona crisis on the Indian economy that it will take a long time to recover from it.
कोरोना महामारी का जानलेवा कहर जारी है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या 12 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं इस महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को बेपटरी कर दी है. भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना संकट के असर को लेकर कहा है कि इससे उबरने में अभी लंबा वक्त लगेगा.
#Coronavirus #RaghuramRajan #oneindiahindi