ENG vs PAK, 1st Test : Aakash Chopra praises Shan Masood's 156 innings against England

ENG vs PAK, 1st Test : Aakash Chopra praises Shan Masood's 156 innings against England

Masood slammed 156 in the first innings, leading Pakistan to a strong total of 326. He showed great composure and patience, holding one end for almost the entirety of the Pakistan innings. Babar Azam (69) played his part well on Day 1 but was dismissed in the very first over of the second day of the innings. Masood, then, took over the anchor role as he completed a third consecutive century in Tests, becoming the first Pakistan opener since Saeed Anwar in 1996. "Shan Masood is good. Very organised. Like him," Chopra, himself a watchful Test opener back in the day, tweeted.
मैनचेस्टर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शान मसूद ने शानदार शतकीय पारी खेली. शान मसूद ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. बाएँ हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स बना दिए. शान मसूद ने अपने टेस्ट करियर में शतकों की हैट्रिक लगाई. मैनचेस्टर में लगाया शतक शान मसूद का लगातार तीसरा शतक है. शान मसूद ने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. आपको बता दें, मसूद ने 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 156 रन बनाए जिसकी बदौलत पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 326 बनाने में सफल रहा. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक अपने चार विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं.
#ShanMasood #ENGvsPAK #Manchester

England vs Pakistan live match, England vs Pakistan, PAK vs ENG