England bowled out Pakistan for 169 on Day 4. Pakistan scored 32 runs in just 16 balls on Day 4 to set England a target of 277. On Day 3, England had made a strong comeback in the last session by reducing Pakistan to 137 for 8 at stumps. After getting bowled out for 219 runs.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज यानी 8 अगस्त को खेल का चौथा दिन है। दूसरी पारी में पाकिस्तान के 9 विकेट गिर चुके हैं। आज आउट होने वाले बल्लेबाज यासिर शाह रहे,यासिर शाह 33 रन बनाकर आउट हुए,पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 169 रन बनाकर आउट हो गई, इंग्लैंड को पहला टेस्ट जीतने के लिए 277 का टारगेट मिला है।
#ENGvsPAK #1stTest #Day4