England came back strongly in the second Test match at Old Trafford, Manchester to level the three match series 1-all earlier this week, thanks to a comprehensive win. The two teams will now lockhorns at the same venue for the third and deciding Test match, starting Friday (July 24). England must be upbeat with the clinical performance in the previous game as they defeated West Indies by 113 runs and even outplayed their opponents in every department.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. मैनचेस्टर के मैदान पर दोनों टीमें इस करो या मरो वाले मुकाबले में भिड़ेगी. सीरीज का निर्णायक मैच होने वाला है. चूँकि, दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में बराबरी पर है. ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए सीरीज के लिहाज से अहम हो जाता है. इंग्लैंड के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि टीम रंग में आ चुकी है. और पिछला मैच उन्होंने जीता है तो आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा. जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पिछले मुकाबले में 113 रनों से हरा दिया था. मैच के हीरो रहे थे बेन स्टोक्स, जिन्होंने 254 रन बनाने के अलावा तीन अहम विकेट भी चटकाए थे.
#EnglandvsWestIndies #Manchester #3rdTest