Opener Abid Ali rode his luck as scored his 3rd Test half-century, right after play resumed following the second rain break at the Ageas Bowl. Abid was dropped twice before tea but his luck finally ran out when Sam Curran sent him back for 60. After bowling a couple of fuller and inswingers, Curran takes this one away from a fuller length. Abid is drawn on the front foot. He looks to drive but gets a thick outside edge. The ball goes to Burns at second slip who swallows it comfortably.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आबिद अली ने जबरदस्त बैटिंग की. पाकिस्तान की तरफ से उन्होंने अर्धशतक जमाया और बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारी भी की. लेकिन, अपने शतक की ओर बढ़ रहे आबिद अली गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. 60 रन बनाकर आबिद अली आउट हुए. और उन्हें चलता युवा ऑलराउंडर सैम करन ने किया. आपको बता दें, सैम करन की एक इनस्विंगर को आबिद अली ठीक तरीके से डिफेंस करना चाहते थे. लेकिन, गेंद की हाईट होने की वजह से ठीक से बल्ले से सम्पर्क नहीं हो पाया. लिहाजा, बल्ले का बाहिरी किनारा लेते हुए गेंद सीधे थर्ड स्लिप में खड़े रोरी बर्न्स के हाथों में चली गयी. और इस तरीके से पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया.
#ENGvsPAK #Southampton #JoeRoot