A Delhi Assembly panel on peace and harmony said on Monday that it will summon Facebook officials over complaints about the social media platform’s alleged "deliberate and intentional inaction to contain hateful content" in India.Watch video,
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जरनल के फेसबुक के खिलाफ लिखे एक लेख और दावे के बाद भारत में जहां एक तरफ सरकार और विरोधी पार्टियों के बीच नई जंग का रास्ता खुल गया है तो वहीं कानूनी स्तर पर भी फेसबुक के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी हो रही है. दिल्ली विधानसभा के द्वारा गठित की गई शांति और सद्भाव कमेटी जल्द ही फेसबुक के अधिकारियों को समन भेजने की तैयारी कर रही है.देखें वीडियो
#Facebook #DelhiAssembly #HatefullContent