Bowing to pressure from various quarters including its own ministers, the Mahavikas Aghadi government on Wednesday announced the transfer of Nagpur Municipal Commissioner Tukaram Mundhe, who took charge of the post just eight months ago, to Mumbai. Mundhe is currently battling Covid-19 and is under isolation. Known as a no-nonsense officer, Mundhe will take charge as Member Secretary of Maharashtra Jeevan Pradhikaran in the city.
कोरोना संकट के बीच मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे का मुंबई में तबादला कर दिया गया है। उन्हें मुंबई में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सदस्य सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे का तबादला शहर में एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। श्री मुंढे मंगलवार को ही कोरोना की चपेट में आए थे। खुद ट्वीट के माध्यम से जानकारी देकर भावनात्मक संदेश जारी कर शहरवासियों को कोरोना से जीतने का भरोसा दिलाया था। दूसरे दिन यानी बुधवार को ही उनके तबादले का आदेश भी जारी हो गया।
#Maharashtra #Nagpur #TukaramMundhe #OneindiaHindi