Imam told former India cricketer Deep Dasgupta on his ESPNCrincinfo chat show Cricketbaazi. "When all of this started happening, I would have my meals all alone. It was my first tour and you know how it can get on the first tour. And whenever I would open my phone, there were people tagging me on social media posts or sending me stuff. I was very disheartened and couldn’t understand anything. Imam went on to score a century in that match, thus becoming the second Pakistani batsman to score a ton on debut.
इन दिनों भारत में नेपोटिज्म की खूब हवा चल पड़ी है. पर ये भी सच है कि पूरी दुनिया नेपोटिज्म का शिकार है. ये एक ऐसा मुद्दा है जो कभी खत्म नहीं होगा. नेपोटिज्म को इतनी आसानी से खत्म नहीं किया जा सकता है. सिर्फ इस पर बहस की जा सकती है. पर कई बार नेपोटिज्म के चक्कर में अच्छा टैलेंट भी बर्बाद हो जाता है और कई बार खराब टैलेंट को भी आसानी से मौके मिल जाते हैं. दोनों बातें अपनी जगह पर जो बात इमाम उल हक़ ने बताई है, वो चौंकाने वाला है. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज ने कहा, "जब यह सबकुछ शुरू हुआ था, तब मैं अपना खाना अकेले ही खाता था. यह मेरा पहला दौरा था और आपको पता है कि पहला दौरा कैसा होता है. जब भी मैं अपना फोन ऑन करता था, लोग मुझे सोशल मीडिया पोस्ट में टैग किए होते थे या कुछ भी मुझे भेजा करते थे. मैं टूट गया था और मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था."
#ImamUlHaq #Pakistan #Cricket