In view of the Corona crisis in the country, the taxpayers have got a big relief. The Central Board of Direct Taxes has extended the last date for filing income tax returns. Information has been given by the Income Tax Department. The department has said that in view of the Corona crisis, the tax filing deadline for taxpayers is being extended from 31 July to 30 September. The date for filing the original and revised income tax return for the financial year 2018-19 has been extended for the third time. .
देश में कोरोना संकट को देखते हुए करदाताओं को बड़ी राहत मिली है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. आयकर विभाग की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. विभाग ने कहा है कि कोरोना संकट को देखते हुए करदाताओं के लिए टैक्स भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर की जा रही है. फाइनैंशियल इयर 2018-19 के लिए ओरिजिनल और रीवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है।
#IncomeTax #IncomeTaxReturn #ITR