Indian Space Research Organisation (ISRO) has come a long way since its formation on August 15, 1969. India’s space journey began after Dr Vikram Sarabhai formed Indian National Committee for Space Research (INCOSPAR) in 1962, a time when ‘space’ as scientific field had emerged as the next frontier for human race.
भारत की आजादी के 73 साल पूरे हो गए हैं. भारत ने आजादी के इन 73 सालों में कई महान उपलब्धियां हासिल की है. जिनमें कई बड़ी उपलब्धि हमें देश के महज एक संस्था भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो के माध्यम से हासिल हुई है. इसरो की स्थापना डॉ. विक्रम साराभाई ने 15 अगस्त 1969 को की थी। इसके बाद एक बैलगाड़ी पर लाए गए पहले सैटेलाइट से लेकर बाहुबली के कंधों पर चंद्रयान-2 भेजने तक इसने एक लंबा सफर तय करते हुए दुनिया के सामने भारत का मान बढ़ाया है।
#IndependenceDay2020 #15August2020 #SwatantrataDiwas2020
#ISRO