On the 74th anniversary of Independence Day, Prime Minister Narendra Modi hoisted the tricolor at the Red Fort. Addressing the ramparts of the Red Fort, PM Modi has emphasized on making the country a self-reliant India. He said that self-sufficient India is a shadow in the mind and heart of the countrymen. Today it is not just a word, but has become a mantra for 130 crore countrymen.
स्वंतत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत देशवासियों के मन-मस्तिष्क में छाया है. ये आज सिर्फ शब्द नहीं रहा, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है.
#PMModiSpeech #AatmnirbharBharat #IndependenceDay2020