The new base, on the Bay of Bengal, will also house India’s nuclear ballistic missile submarine (SSBN) force. Current plans involve building six SSBNs, to form the underwater leg of the country’s nuclear triad. The first, INS Arihant, will soon be operational; the second and the third are currently being built.
ईटी में छपी जानकारी क मुताबिक लार्सन एंड टुब्रो कंपनी की ओर से झारखंड सरकार को एक खत भेजा गया है जिसमें कोरोना-लॉकडाउन की वजह से मजदूरों की किल्लत की बात की गई है। इस खत में विशाखापत्तनम में एक प्रोजेक्ट के लिए करीब 3,000 कामगारों की जरूरत बताई गई है। इसके बाद इस बात की संभावना जाताई जा रही है कि विशाखापत्तनम में कंपनी भारतीय नौसेना के पनडुब्बी से जुड़ी एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही है। उसी के लिए मजदूरों की जरूरत है.
#NavalBase #Visakhapatnam #IndianNavy