On Thursday, with the landing of 2.8 km long Sheshnag on the tracks of the train, the Indian Railways made a new record in its name. Railways had to use four engines to make this Sheshnag run on the tracks. According to the South East Central Railway, on Thursday, a 2.8 km long ‘Sheshnag’ train with 251 wagons was plying between Nagpur division to Korba.
ऐसा लगता है कि भारतीय रेल इन दिनों लंबी ट्रेन के नए नए रिकॉर्ड बनाने की धुन में हैं. हाल ही में उसने दो किलोमीटर लंबी सुपर एनाकोंडा ट्रेन चलाई थी. अब उसने अपने ही इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गुरुवार को ट्रेन की पटरियों पर 2.8 किलोमीटर लंबे शेषनाग के उतरने के साथ ही इंडियन रेलवे ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. ये तस्वीर शेषनाग ट्रेन की हैं. जिसको ‘शेषनाग’ ट्रेन को नागपुर डिवीजन से कोरबा के बीच चलाया गया. शेषनाग ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाने के लिए रेलवे को चार इंजनों का इस्तेमाल करना पड़ा.
#SheshnagTrain #IndianRailway #AnacondaTrain