Indian Railways is continuously working towards improving its services. Railways is now preparing to give another new gift to its passengers. Railways have decided to increase the speed of their trains on two routes. Now the trains on these two routes will have a speed of 130 km / h. As the speed of trains increases, the time taken to travel will be reduced.
भारतीय रेलवे अपनी सर्विसेज में सुधार करने की दिशा में काम कर रही है। रेलवे ने अब अपने यात्रियों को एक और तोहफा देने जा रहा है. रेलवे ने दो रूट्स पर ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाने का फैसला किया है । भारतीय रेलवे दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों की ररफ्तार बढ़ानेका फैसला किया है। इन रूटों पर अब ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से सफर में लगने वाला वक्त कम हो जाएगा।
#IndianRailway #IRCTC #IndianTrain