Chennai Super Kings boss N Srinivasan said his prima donna comments about Suresh Raina were taken out of context and the vice-captain will remain an integral part of the franchise despite pulling out of the 13th edition.Suresh Raina opted out of IPL 2020 after arriving in the UAE along with the rest of the CSK camp. Even as CSK CEO said he withdrew due to personal reasons, speculation was rife about rift in the camp.
आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने रविवार को निजी कारणों से अचानक दुबई से स्वदेश लौटने का फैसला लिया। उनके इस फैसले से फ्रेंचाइजी समेत हर कोई हैरान था। टीम के मालिक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने भी इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। लेकिन 24 घंटे से भी कम समय बाद एन श्रीनिवासन ने इन खबरों को बकवास बताया है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
#NSrinivasan #SureshRaina #CSK