IPL 2020 title sponsor slot which had been laying vacant since 6 August was filled up last evening after fantasy gaming platform Dream11 won the rights for the upcoming edition of the world’s most famous T20 League for an amount of Rs 222 crore.
इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल अधिकार के लिए टाटा, पंतजलि , जीओ, अनअकेडमी और बायजूस जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल अधिकार हासिल कर लिया है, और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ये चर्चा आम है कि इस कंपनी में चीनी कंपनी की हिस्सेदारी है। बता दें ड्रीम11 ने चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो की जगह ली है, जिसे सीमा पर भारत-चीन के बीच तनाव के कारण प्रायोजन से हटना पड़ा।
#IPL2020 #Dream11 #TitleSponsor