As per a report in the New Indian Express, the BCCI has left the decision of family members being involved in the league up to the franchises. If a relative, in fact, joins a player in UAE, he or she would need to remain in the bubble for the entire duration of the stay. The report further claims that barring a couple of franchises, none are willing to entertain the subject of relatives’ involvement. CSK, in fact, has already ruled out the possibility of any family member of the player or support staff being a part of the tournament this time around.
युएई में आईपीएल शुरू होने जा रहा है. 19 सितंबर से आईपीएल सीजन 13 के मैच शुरू हो जाएंगे. आधिकारिक तौर पर शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. और हो सकता है 2 अगस्त को होने वाली मीटिंग में इसका भी ऐलान हो ही जाएगा. कोरोना काल में युएई में आईपीएल होने जा रहा है और ये बड़ी बात है. क्योंकि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है और इसको आयोजन करने में आयोजकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसके पीछे की वजह साफ तौर पर कोरोनावायरस है जिससे इस समय पूरी दुनिया तबाह है. बड़ा सवाल ये है कि क्या इस बार फैंस जीवा और समायरा को मैच के दौरान देख पाएंगे? क्या अनुष्का शर्मा मैच में कोहली को हौसलाअफजाई करते हुए दिखेंगी?
#IPL2020 #UAE #BCCI