Millions of people became unemployed due to corona virus and lockdown. The Majdar class also has no work left. In such a situation, its deep impact is being seen on the common life. The whole country is going through a crisis these days. The issue of unemployment seems to be a sore throat for the government. Now the government has started work in this direction. Union Minister Nitin Gadkari has announced that in the next 5 years 5 crore jobs will be created in the MSME sector ie micro, small and medium industries.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो गए. मजूदर वर्ग के पास भी कोई काम नहीं बचा है. ऐसे में आम जीवन पर इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है. पूरा देश इन दिनों संकट से गुजर रहा है. बेरोजगारी का मुद्दा सरकार के लिए गले की फांस बनता दिख रहा है. अब सरकार इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि अगले 5 सालों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग यानी MSME सेक्टर में 5 करोड़ नौकरियों का सृजन किया जाएगा।
#NitinGadkari #MSMESector #MSMEJobs