Kargil Vijay: Captain Satendra Sangwan, जिसने दुश्मन के साथ मौत को भी दी मात वनइंडिया हिंदी

Kargil Vijay: Captain Satendra Sangwan, जिसने दुश्मन के साथ मौत को भी दी मात वनइंडिया हिंदी

The kargil war proved costly for captain satendra sangwan of the grenadiers regiment. as the 30-year-old captain made his way down lone hill, (17,000 ft) having scouted the area for the enemy, he stepped on a landmine. initially, he felt no pain, but as he looked down, his right foot was gone.
हम एक ऐसे भारतीय जवान के बारे में बता रहे हैं, जिसने पहले तो सैनिक के रूप में देश की खातिर अपनी जान दाव पर लगा दी और अब शारीरिक अक्षमता के बावजूद खेल के मैदान में दम दिखा रहे हैं। कारगिल युद्ध के ये जवान माइनस 19 डिग्री तापमान में दुश्मनों पर आग बनकर टूट पड़े थे। इस दौरान उन्होंने अपना दायां पैर गवां दिया था और फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे। ये कहानी रिटायर्ड कैप्टन सतेंद्र सांगवान की है।
#KargilWar #CaptainSatendraSangwan #oneindia hindi

Kargil War,captain satendra sangwan,satendra sangwan