In a first, this year’s National Sports Awards ceremony was held virtually due to the COVID-19 pandemic, with most winners logging in from their respective places to hear their names being announced on August 29. The virtual ceremony was attended by President Ram Nath Kovind, Union Sports Minister Kiren Rijiju, among other dignitaries. The names of this year’s Khel Ratna Award recipients were called out first, followed by Dronacharya Award, Arjuna Award, Dhyanchand Award.
29 अगस्त को हर साल खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. चूँकि, इसी दिन मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था. इस मौके पर भारत सरकार सभी खिलाड़ियों को उनके खेल के आधार पर पुरस्कार नवाजती है. कोरोना महामारी की वजह से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्चुअल सेरेमनी में सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स अवॉर्ड दिया. कुल पांच खिलाड़ियों को इस बार राजीव खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया. रोहित शर्मा के अलावा महिला पहलवान विनेश फोगाट, रानी रामपाल, मनिका बत्रा और पैरा एथलीट मरियप्पन थेंगावेलू को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके खेल रत्न अवार्ड से नवाजा गया.
#NationalSportsDay #RamnathKovind #KhelRatna2020