The July 5 lunar eclipse will be in Sagittarius Zodiac. Currently, Jupiter is transiting in Sagittarius. Rahu is also present in Sagittarius. Therefore, the combination of Jupiter and Rahu during the eclipse will affect the Sagittarius sign specifically.
सूर्य ग्रहण के बाद 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन साल का तीसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। 2017 के बाद गुरु पुर्णिमा के दिन यह चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। हालांकि यह उपछाया चंद्रग्रहण होगा, इसका चंद्रमा के आकार का कोई फर्क नहीं पड़ेगा अर्थात चंद्रमा सामान्य दिनों की तरह ही नजर आएगा। चंद्रग्रहण का राशियों पर जरूर असर पड़ेगा, जिसकी वजह से हमारे जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा। साल के इस तीसरे चंद्रग्रहण के प्रभाव से 12 राशियों में 5 राशियों को अधिक सजग और सतर्क रहना होगा क्योंकि इन पर ग्रहण का विपरीत प्रभाव रहेगा।
#GuruPurnima2020 #LunarEclipse #ChandraGrahan #oneindiahindi