Prime Minister Narendra Modi will once again connect with the countrymen through the ‘Mann Ki Baat’ program on the radio at 11 am today .. Amidst the ongoing Corona crisis and lockdown in the country, Prime Minister Narendra Modi is constantly talking to the countrymen. On Sunday, the 66th episode of the monthly radio program ‘Mann Ki Baat’ will be held. Today’s PM’s Mann Ki Baat program can be very important … It is believed that PM Modi is going to discuss the India-China border dispute in the Mann Ki Baat program. Can talk to countrymen.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक बार फिर सुबह 11 बजे रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से जुड़ेगे .. ।देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से बात कर रहे हैं। रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 66वां एपिसोड होगा।आज होने वाला पीएम के मन की बात कार्यक्रम काफी अहम हो सकता है…माना जा रहा है कि पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर देशवासियों से बात कर सकते हैं।
#MannKiBaat #PMModi