Mohammed Shami is a right-arm pacer and among the fastest bowlers produced by India. He represents Bengal in domestic cricket and has the ability to swing the ball both ways at a menacing speed. Shami made his international debut for India in the third One-Day International of the series against Pakistan in January 2013 in Delhi. It was quite tough for him because India were defending a very low total of 167 but Shami bowled excellently by conceding just 23 runs from his spell of nine overs and picked a wicket as well.
मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों की गिनती होगी तो उसमें मोहम्मद शमी का नाम जरूर आएगा. टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने हाल के सालों में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. मोहम्मद शमी टीम इंडिया की गेंदबाजी अटैक के बैकबॉन हैं और उन्होंने तीनों फोर्मेट में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. हालाँकि, टी20 फोर्मेट में मोहम्मद शमी को अभी भी साबित करने होंगे. पर टेस्ट और वनडे में इस गेंदबाज ने दम दिखाया है. यही वजह है कि टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में पिछले चार सालों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. और इसमें बुमराह और ईशांत शर्मा की भी बराबर की भूमिका रही है. पर अगर आप मोहम्मद शमी की जिंदगी और करियर को टटोलेंगे तो पता चलता है कि शमी का करियर दो हिस्सों में रहा है.
#MohammedShami #TeamIndia #BCCI