30 December 2014.This is the day when the legendary captain and one of the most efficient Test Player Mahendra Singh Dhoni retired from Test Cricket.He did not informed anyone about his retirement plan.Later on he informed BCCI that it will be his last Test match and in a press conference,BCCI confirmed about his test retirement. That night,Suresh Raina was sitting nearby MSD and Suresh Raina being his best friend,MSD confronts in front of Raina that he will not wear this jersey again ever after.Raina was shocked hearing that statement from MSD.He was so shocked that he didn’t sleep the whole night. The next day,Raina played in Dhoni’s jersey as a tribute to him.
30 दिसंबर 2014, ये क्रिकेट फैंस के लिए दिल तोड़ने वाला दिन था. टीम इंडिया उस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी हुई थी. चार मैचों की टेस्ट सीरीज जोकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी हम इस सीरीज को जानते हैं. वो सीरीज खेलने गयी हुई थी. पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए धोनी नहीं खेल पाए थे. चोट की वजह से वो बाहर हो गए और उनकी जगह कप्तानी विराट कोहली ने की थी. दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में धोनी ने कप्तानी की. और तीसरा टेस्ट मैच था, वो भारतीय कप्तान के करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ. धोनी ने अचानक शाम में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास का ऐलान कर दिया था. हर कोई हैरान था. क्योंकि सीरीज के बीच में ही इतने बड़े कप्तान को टीम का साथ छोड़ देना, किसी ने सोचा तक नहीं था.
#MSDhoni #TeamIndia #HBDDhoni