Former England captain Nasser Hussain on Saturday revealed that the team management had several meetings just to discuss a strategy to dismiss Tendulkar before facing India. “Overall when I talk about all-time batsmen, Sachin Tendulkar had a magnificent technique. When I was England skipper, I cannot remember how many team meetings we used to have just to discuss how to get Tendulkar out,” Hussain recalled while speaking to Ian Bishop and Elma Smit in the latest episode of ICC podcast titled ‘Cricket Inside Out’.
सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले इस महान बल्लेबाज की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े गए हैं. हर खिलाड़ी का एक दौर आता है. पर सचिन तेंदुलकर का युग था. उस युग में उन्होंने बड़े से बड़े गेंदबाजों को पानी पिलाया था. सचिन तेंदुलकर को आउट करना मतलब टीम इन्डिया से मैच जीतने बराबर था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विपक्षी टीम में उनको लेकर कितना खौफ था. सचिन तेंदुलकर के बारे में एक बड़ा खुलासा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासेर हुसैन ने किया है. उन्होंने कहा है कि सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिनको लेकर पहले से ही प्लान किया जाता था कि अगले दिन मैच में उन्हें कैसे आउट करना है. नासेर हुसैन क्रिकेट इनसाइड आउट’ के नए एपिसोड में बात कर रहे थे.
#NasserHussain #England #SachinTendulkar