There was a time when the corona out of control in the capital Delhi had been out… .But now in Delhi, there has been success in trying to control the corona infection to a great extent. Said that all states in the country need to follow the "Delhi Model" to prevent the spread of coronavirus. He told journalists, "I request the Telangana government that the corona investigation should come in contact with the infected Attention should be paid to detect and treat people.
एक वक्त था जब राजधानी दिल्ली में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका था….लेकिन अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाने की कोशिश में सफलता मिली है.ऐसे में अब केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार को हैदराबाद में कहा कि देश में सभी राज्यों को कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘‘दिल्ली मॉडल’’ को फॉलो करने की जरूरत है उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं तेलंगाना सरकार से अनुरोध करता हूं कि कोरोना जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और इलाज पर ध्यान दिया जाए।
#Coronavirus #Telangana