Tension continues on the border between India and China. The armies of both countries are face to face. There are situations like war on the border. Meanwhile, there has been a big disclosure about China’s spying. China is now plotting against India not only on LAC, but also on the digital platform. China is spying on politicians in large constitutional posts and officials in strategic positions in India
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है. दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने हैं. सीमा पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच चीन की जासूसी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. चीन अब केवल एलएसी पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल पलेटफॉर्म पर भी भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है. चीन भारत में प्रधानमंत्री समेत बड़े संवेधानिक पदों पर बैठे राजनेताओं और सामरिक पदों पर बैठे अधिकारियों की जासूसी कर रहा है
#IndiaChinaDispute #China #ChinaIndianPoliticiansHacked