Rafale, the world’s most dangerous fighter aircraft, has joined the Indian Air Force. Five fighter jets from France have reached India. Indian cricketers have also given their reaction by tweeting Rafael planes in India. Indian cricketer Manoj Tiwari has also written in the tweet that with Rafael’s arrival in India, there will be earthquake in neighboring countries.
दुनिया का सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान राफेल भारतीय एयरफोर्स में शामिल हो गया है. फ्रांस से पांच लड़ाकू विमान राफेल भारत पहुंच गया है. अंबाला में राफेल विमानों की लैंडिग हुई है. पूरा भारत इस समय गर्व से सिर उठाकर पूरी दुनिया के सामने खड़ा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटरों ने भी ट्वीट कर राफेल विमानों की भारत में आने पर अपना रिएक्शन दिया है. भारतीय क्रिकेट मनोज तिवारी ने तो ट्वीट में ये बात भी लिख दी है कि राफेल के भारत में उतरने के साथ ही पड़ोसी देशों में भूकंप आ गया होगा।
#RafaleinIndia #ManojTiwari #IndianAirForce