Rafale in India, Rafale, the world’s most dangerous fighter aircraft, has joined the Indian Air Force. Five fighter jets from France have reached India. Indian cricketers have also given their reaction by tweeting Rafael planes in India. Former Indian cricketer Sachin Tendulkar has also written in the tweet that with Rafael’s arrival in India, Sachin tweeted- Heartiest congratulations to #IndianAirForce for adding the state-of-the-art fighter jet Rafale, to our fleet.It’s a massive upgrade for our Defence Forces who are tirelessly protecting our nation in the skies.
दुनिया का सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान राफेल भारतीय एयरफोर्स में शामिल हो गया है. फ्रांस से पांच लड़ाकू विमान राफेल भारत पहुंच गया है. अंबाला में राफेल विमानों की लैंडिग हुई है. पूरा भारत इस समय गर्व से सिर उठाकर पूरी दुनिया के सामने खड़ा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटरों ने भी ट्वीट कर राफेल विमानों की भारत में आने पर अपना रिएक्शन दिया है,पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इस मौके पर भारतीय वायुसेना को बहुत बधाई दी, सचिन ने इंडियन एयर फोर्स के ट्वीट करते हुए अपने बातें लिखी, सचिन ने लिखा, हमारे वायुसेना के बेड़े में अत्याधुनिक लड़ाकू जेट राफेल को जोड़ने के लिए को भारतीय वायुसेना को हार्दिक बधाई। यह हमारे रक्षा बलों के लिए एक बड़ा अपग्रेड है, जय हिंद ।
#RafaleinIndia #SachinTendulkar #IndianAirForce