In Ladakh, Congress leader Rahul Gandhi is an attacker on Prime Minister Narendra Modi due to conflict with China. He has once again attacked PM Modi for Chinese intrusion. Rahul Gandhi has tweeted and said that PM Modi does not trust the valor of the country’s army. The BJP has now retaliated on this. BJP leader Ram Madhav has responded to Rahul Gandhi.
लद्दाख में चीन से तनातनी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है. उन्होंने एक बार फिर से चीनी घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को देश की सेना के शौर्य पर भरोसा नहीं है. इस पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता राम माधव ने राहुल गांधी को जवाब दिया है.
#RahulGandhi #RamMadhav #NarendraModi