Prime Minister Narendra Modi on Wednesday laid the foundation stone at 12.44.08 for construction of grand Ram Mandir. Nine bricks have been kept here. Wearing traditional dhoti-kurta, the prime minister perfomed Pushpanjali Arti. The ground-breaking ceremony by Prime Minister Modi for the temple’s construction, in the presence of leading lights of Hindutva movement including RSS chief Mohan Bhagwat. On this occassion, Suresh raina and Shikhar Dhawan congratulates everyone.
करोड़ों हिंदुओं को वर्षों से जिस पल का इंजतार था वह शुभ घड़ी आज आ गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की पहली ईंट रख दी है. भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने पारिजात का पौधा लगाया. इसके बाद पीएम मोदी ने भूमिपूजन भी किया. इस ख़ास मौके पर देश के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने बधाई दी है. . रैना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. रैना ने लिखा कि मेरी मनोकामना है कि इससे लोगों में भाईचारा और देश में अमन, शांति और सुख चैन बढ़ें.
#RamMandir #SureshRaina #ShikharDhawan