Quinton de Kock has said AB de Villiers could have come out of international retirement for the 2020 T20 World Cup, which has been postponed due to the COVID-19 pandemic. De Villiers retired in 2018 but speculations over his return refuse to die down. "He was definitely in line. If fit, I would have loved to have AB de Villiers," de Kock said on Star Sports. "I think any team would have loved to have AB de Villiers in their team. While we were pushing for him, now we will have to see when the T20 World Cup is going to happen now."
साउथ अफ्रीका के लिमिटेड ओवर के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने कहा है कि एबी डिविलियर्स टी20 विश्वकप के लिए फिर से वापसी कर सकते हैं. लेकिन, विश्वकप टलने की वजह से एबी डिविलियर्स के लिए मुश्किलें खड़ी हो गयी है. अब उनकी वापसी पर ग्रहण लग गया है. इस साल होने वाले टी20 विश्वकप को अगले साल के लिए टाल दिया गया है. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या एबी डिविलियर्स अगले साल तक अपनी फिटनेस बरकरार रख सकते हैं या नहीं? या वो फॉर्म में खुद को रख पाएंगे. डिकॉक ने स्टार स्पोर्ट्स के शोमें कहा, ‘‘एबी डिविलियर्स इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बड़े दावेदारों की लिस्ट में शामिल थे. वो निश्चित रूप से लाइन में थे."
#ABD #T20IWorldCup #SouthAfrica