सालासर। सालासर बालाजी धाम की स्थापना को 28 जुलाई 2020 को 266 साल पूरे हो गए। श्रावण सुदी नवमी विक्रम सम्वत 1811 को संत मोहनदास ने सालासर में बालाजी के मंदिर की स्थापना की थी। सालासर धाम देश में एकलौता ऐसा मंदिर है, जहां दाढ़ी मूंछ वाले हनुमानजी पूजे जाते हैं। राजस्थान के चूरू जिले में सीकर सीमा पर सालासर बालाजी धाम के स्थापना दिवस के मौके पर आइए जानते हैं कि मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें।