While there is no official confirmation from the Indian government, according to multiple official sources, the Special Frontier Forces (SFF) – a covert paramilitary unit consisting mainly of Tibetan refugees – is believed to have played a major role in what the Indian Army called an operation to “thwart Chinese intentions” on the night of August 29.
पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर अब चीन की चालबाजी नहीं चलेगी। 29-30 अगस्त की रात को भारतीय जवानों ने वहां ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया है। अब चीन के हर मूवमेंट पर हमारी नजर होगी यानी ऐडवांटेज हमारे पास है। और ये ऐडवांटेज हासिल हुआ है. इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया भारत की सीक्रेट आर्मी के जांबाजो ने. जिसे अब से पहले कोई नहीं जानता था. भारत की इस खुफिया फोर्स का नाम है ‘स्पेशल फ्रंटियर फोर्स’ इसे विकास रेजिमेंट या ‘इस्टैब्लिशमेंट 2-2’ के नाम से भी जानते हैं.जो सीधे कैबिनेट प्रधानमंत्री कार्यालय से कंट्रोल होती है।
#India #China #VikasRegiment #OneindiaHindi