Sreesanth, whose ban for spot-fixing during IPL 2013 ends in September this year, has already been included in the Kerala Ranji Trophy probable for this season and now the right-arm seamer has made it clear that he has also planned to return to the IPL. “Obviously I will put my name in IPL 2021 Auction,” Sreesanth told CricTracker in an Instagram live session. When asked about the team he would prefer to play in the IPL, Sreesanth said his first-choice would be Mumbai Indians because of Sachin Tendulkar’s presence in the support staff.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज श्रीसंत वापस मैदान पर आने की तैयारी में है. 37 साल के श्रीसंत का इसी साल सितंबर में बैन खत्म होगा. श्रीसंत ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह केरल की रणजी टीम की ओर से खेलने का मन बना रहे हैं और अब उन्होंने आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है. श्रीसंत ने एक इंस्टाग्राम लाइव सत्र में क्रिकट्रेकर को बताया, "जाहिर है कि मैं अपना नाम आईपीएल 2021 की नीलामी में रखूंगा. श्रीसंत ने कहा, "मुझे जो भी टीम मिलेगी उसके लिए मैं खेलूंगा. लेकिन एक क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर मैं सचिन पाजी से मिलने की वजह से मुंबई इंडियंस की ओर से खेलना चाहूंगा. अगर मुझे मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका मिलता है, तो क्यों नहीं. ड्रेसिंग रूम में सचिन पाजी से सीखना बहुत अच्छी बात होगी."
#Sreesanth #CSK #MSDhoni