BJP leader and Rajya Sabha Sansaj Subramanian Swamy tweeted in a tweet on Sunday that on May 16, 2014, the war for Hindutva started. He said that on August 15, 1947, the third war for liberation from westernization hidden inside the country had started in India.
बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसज सुब्रमण्यन स्वामी ने रविवार को एक ट्वीट कर बताया कि 16 मई, 2014 को हिंदुत्व के लिए युद्ध शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत में 15 अगस्त 1947 को देश के अंदर छिपे हुए पश्चिमीकरण से मुक्ति के लिए तीसरे युद्ध की शुरुआत हुई थी।
#SubramanianSwamy #BJP