Ever since Sushant Singh Rajput’s father KK Singh lodged an FIR against actress Riya Chakraborty, everyone’s eyes are on the actress. A relative of Neeraj Kumar Singh Bablu says that if Riya Chakraborty has done nothing then why is she running away. Why have they disappeared Riya must find evidence to prove herself innocent. We are only seeking investment in the case, so that no criminal can escape.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने जबसे एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, तभी से सभी की नजरें एक्ट्रेस पर हैं. सुशांत के एक रिश्तेदार नीरज कुमार सिंह बबलू का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ने अगर कुछ नहीं किया है तो वो भाग क्यों रही हैं. गायब क्यों हुई हैं. रिया को खुद को बेकसूर साबित करने के लिए सबूत खोजने चाहिए. हम केस में सिर्फ इंवेस्टिगेशन की डिमांड कर रहे हैं, जिससे कोई भी गुनहगार बच न सके.
#SushantSuicideCase #RiyaChakraborty #oneindiahindi