Former Chief Minister and BSP chief Mayawati has said that keeping in mind the shortcomings of the state and central government in view of Corona, the hospital and accommodation facilities will be constructed when the BSP government is formed in Uttar Pradesh. After the formation of the BSP government, a hospital and lodging facilities will be constructed in the name of Parashurama, a symbol of the faith of the Brahmin society and great saints born in all castes, religions.
कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर प्रदेश में जाति की राजनीति के नए-नए अध्याय खोले जा रहे हैं। विकास दुबे एनकाउंटर के बाद कहा जा रहा था कि ब्राह्मण वर्ग नाराज हो गया है। ऐसे में राजनीतिक दल ब्राह्मण वोटों को लुभाने में जुट गए हैं. समाजवादी पार्टी के बाद अब बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी ब्राह्मण कार्ड खेला है. मायावती ने कहा है कि प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज की आस्था के प्रतीक परशुराम और सभी जातियों, धर्मों में जन्मे महान संतों के नाम पर अस्पताल और सुविधा युक्त ठहरने के स्थानों का निर्माण किया जाएगा।’
#Mayawati #BSP #UttarPradesh