While Army personnel posted in high altitude areas like Siachen face extreme conditions of weather and terrain, a video of a soldier celebrating his birthday has brought cheer among netizens. The 14-second clip, which was shared by former cricketer Virender Sehwag, shows a group of soldiers cheering and clapping as one of them is seen cutting a ‘snow cake’.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भारतीय सैनिक बर्फ का केक काटते दिखाई दे रहे हैं। इस खास वीडियो को पोस्ट करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने दिल को छू लेने वाली बात लिखी। सहवाग का मेसेज और वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीरू ने लिखा कि एक भारतीय सैनिक अपना जन्मदिन मना रहा है। चीज केक को भूल जाइए। स्नो केक की खूबसूरती को सिर्फ एक सैनिक ही जानता है। इनके बलिदान और योगदान को दर्शाने के लिए कोई शब्द काफी नहीं है। वीडियो में कुछ आर्मी जवान बर्फीले क्षेत्र में दिख रहे हैं।
#ViralVideo #VirenderSehwag #IndianArmyJawan