सामरिक दृष्‍टि से भी उत्‍तराखंड राज्‍य का निर्माण जरूरी था : त्रिवेंद्र सिंह रावत

सामरिक दृष्‍टि से भी उत्‍तराखंड राज्‍य का निर्माण जरूरी था : त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा, उत्‍तराखंड राज्‍य का निर्माण न केवल विकास की दृष्‍टि से बल्‍कि सामरिक दृष्‍टि से भी जरूरी थी. उत्‍तराखंड की सीमाएं चीन और नेपाल जैसे देशों से लगती हैं. ऐसे में सीमाओं पर जो हमारी सेवाएं हैं, जैसे रोड, रेल और हवाई सेवा, राज्‍य सरकार ने बीआरओ को हरसंभव मदद दिया. उत्‍तराखंड देश के उन राज्‍यों में जहां बीआरओ ने सबसे अच्‍छा काम किया है.
#Uttarakhand #China #Nepal #India #TrivendraSinghRawat

Uttarakhand,strategic point of view,Trivendra Singh Rawat