सीकर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब किसकी तस्वीर वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। एक बड़ी ही प्यारी तस्वीर भी इन दिनों सुर्खियों में है। तस्वीर में राजस्थानी वेशभूषा में एक महिला नवजात को गोद में लिए बैठी है। फोटो के साथ ही कैप्शन लिखा है ‘आईएएस मोनिका यादव गांव लिसाड़िया श्रीमाधोपुर की लाडली। सादगी भरा चित्र पहली बार किसी आईएएस का। जय हिंद जय भारत।’ सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है। यूजर्स इन्हें बच्चे के जन्म पर बधाइयां भी दे रहे हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि आखिर कौन है यह आईएएस मोनिका यादव।