जयपुर। राजस्थान राजधानी जयपुर शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से ‘जलपुर’ बना गया। सुबह से दोपहर तक जोरदार बारिश हुई है। चारदीवारी क्षेत्र में बाढ़ के हालात बन गए हैं। यहां की सड़कों व गलियों में तीन-तीन फीट पानी भर गया। वहीं, शहर में अन्य जगहों पर भी सड़कें ददिया बनी नजर आईं। कई वाहनों के भी पानी के तेज बहाव में बहने के समाचार हैं।