The Modi government has banned 59 apps including Tiktok in the country. The government has taken this decision as a threat to defense, security and privacy. One of these 59 apps is also the Camscanner app. There are millions of users of this app in India. This app is actually used to scan documents, photos and files. People used to rely on it for scanning, but now it has been banned from the government. But now the question is what is the option of these apps. So let’s have you today what are their options
मोदी सरकार ने देश में टिकटॉक समेत 59 ऐप पर पाबंदी लगा दी है. सरकार ने रक्षा, सुरक्षा और निजता को खतरा बताते हुए ये फैसला लिया है. इन 59 ऐप्स में से एक Camscanner ऐप भी है. भारत में इस ऐप के करोड़ों यूजर्स हैं. ये ऐप दरअसल डॉक्युमेंट्स, फोटोज और फाइल्स को स्कैन करने में काम आता है. स्कैनिंग के लिए लोग इस पर भरोसा करते थे, लेकिन अब ये सरकार की तरफ से बैन कर दिया गया है. लेकिन अब सवाल ये कि इन ऐप्स का विकल्प क्या है. तो चलिए आज हम आपको है कि इनके विकल्प क्या है
#CamscannerApp #DocumentScan #oneindiahindi