James Anderson on Saturday became England’s leading wicket-taker against the West Indies during the second day’s play of the third and final Test at Old Trafford, Manchester, Anderson, who’s also England’s all-time highest wicket-taker, claimed the wicket of Shai Hope, caught behind, in the 24th over, to match Fred Trueman’s 86 scalps. Then, just after Tea, Anderson dismissed Shamarh Brooks, also caught behind, to achieve the feat.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लिश खिलाड़ियों ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए कैरिबियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाये। वहीं कैरिबियाई टीम इस पारी में अच्छे से शुरुआत नहीं कर पाई और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 137 रन बना लिये हैं। इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की पारी ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-2 विकेट हासिल किये। इसके साथ ही जेम्स एंडरसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अफने नाम कर लिया है।
#ENGvsWI #3rdTest #JamesAnderson