MS Dhoni, despite being one of the most loved cricketers in the country, maintains a low profile on social media. At a time when sporting events in the country are at complete standstill, Dhoni’s die-hard fans more than ever keep on scrolling through social media to get a glimpse of their favourite player.
यूएई जाने से पहले और 23 मार्च के बाद यानी लॉक डाउन वाले समय में धौनी के कई लुक सामने आए और जिसे देखकर फैंस चकित रहे। धौनी कभी किसान के लुक में नजर आए तो कभी वो बढ़ी हुई दाढ़ी में भी दिखे। एक बार तो धौनी का ऐसा लुक सामने आया जिसमें वो अपनी उम्र से काफी बड़े नजर आए थे, लेकिन अब वो एक और नए लुक में सबके सामने आए हैं। अपने नए लुक में धौनी छोटे बालों में चश्मा लगाए दिख रहे हैं।
#IPL2020 #MSDhoni #MSDhonilook