Prime Minister Narendra Modi addressed the country amid Corona crisis period and tension with China. During this, PM Modi said that the government decided on the Prime Minister’s Garib Kalyan Anna Yojana. Now this scheme will be extended till Diwali and Chhath Puja, ie till the last of November. Now till November, every family will be given five kg of wheat or rice and one kg of gram. It will cost more than 90 thousand crore rupees. PM Narendra Modi said that during the lockdown, the top priority of the country was that such a situation should not happen that the stove should not be lit in the house of a poor person. And big news of the day.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट काल और चीन से तनाव के बीच देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर सरकार ने फैसला किया. अब इस योजना का विस्तार दिवाली और छठ पूजा तक, यानी नवंबर के आखिरी तक कर दिया जाएगा. अब नवबंर तक प्रत्येक परिवार को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलो चना दिया जाएगा. इसमें 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता रही कि ऐसी स्थिति न आए कि किसी गरीब के घर में चूल्हा न जले. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi