Amid a power tussle in the Rajasthan government, sources close to Sachin Pilot on Sunday said the letter asking the deputy chief minister to appear for questioning in a probe into alleged attempts to destabilize his own government has "crossed all limits" and made it "untenable" for those MLAs supporting him to work under Chief Minister Ashok Gehlot. Watch video,
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवर सीएम अशोक गहलोत पर भारी पड़ सकते हैं. क्योंकि राजस्थान में मध्यप्रदेश वाली झटल दिखाई देने लगी है. जो कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं है. पायलट के बागी तेवरों की वजह से जयपुर से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पायलट दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. उनके साथ 23 से 24 विधायक बताए जा रहे हैं. वहीं अब गहलोत सरकार पर संकट खड़ा हो गया है. देखें वीडियो
#RajasthanPoliticalCrisis #SachinPilot #AshokGehlot